ज्योति मौर्य का जीवन परिचय | SDM Jyoti Maurya Biography in Hindi | ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की कहानी

ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की कहानी: ऐसे अनेक युवा हैं जो यूपीएससी की परिक्षा की तैयारी करते हैं और उनमें से कुछ सफलता प्राप्त कर लेते हैं और कुछ के हाथ निराशा लगती है। आज हम एक ऐसी एसडीएम के बारे में बात करने वाले हैं जो अपने पति को छोड़े जाने पर  सुर्खियों में बनी हुई है जी हां हम बात कर रहे हैं ज्योति मौर्य की को। तो चलिए जानते हैं कि ज्योति मौर्य ने अपने पति को क्यों छोड़ा,उनके पति ने उन पर क्या आरोप लगाए और उन्होंने उन आरोपों पर क्या ब्यान दिया है। 

नामज्योति मौर्य
पति का नामआलोक मौर्य
जन्म स्थानउत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़ जिला
जन्म तिथि1987
शिक्षाप्राथमिक शिक्षा प्रतापगढ़ के स्कूल से प्राप्त, ग्रेजुएशन तक पढ़ाई
पीएससी तैयारीग्रेजुएशन के बाद
विवाह2010
बेटियां2 (जुड़वा बेटियां)
पदउत्तर प्रदेश के बरेली में एसडीएम

ज्योति मौर्य का जन्म और शिक्षा

ज्योति मौर्य का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सन 1987 में हुआ था। उन्होंने अपनी आरंभिक शिक्षा प्रतापगढ़ के ही स्कूल से प्राप्त की। उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पीसीएस की तैयारी करने का फैसला किया। 

साल 2010 में उनका विवाह आलोक मौर्य से हुआ था। साल 2015 में उनकी दो जुड़वा बेटियां भी हुई और इसके साथ ही उन्होंने पीसीएस की परीक्षा में 16 वीं रैंक हासिल की और वे फिलहाल उत्तर प्रदेश के बरेली में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। 

ज्योति मौर्य एसडीएम आयु

ज्योति मौर्य बरेली उत्तर प्रदेश में एसडीएम के पद पर काम कर रही हैं। उनका जन्म सन 1987 में हुआ था जिसके अनुसार 2023 में ज्योति मौर्य की आयु 36 वर्ष है। आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य को शादी के बाद पढ़ाया और एसडीएम बनाने में अपना सहयोग दिया लेकिन ज्योति मौर्य ने उन्हें धोखा दे दिया। 

ज्योति मौर्य ने क्यों छोड़ा अपने पति को?

ज्योति मौर्य अपने पति आलोक मौर्य से तलाक लेने के बाद से सुर्खियों में बनी हुई है उनके पति ने उन पर अनेक गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके पति का कहना है कि उन्होंने सफाई कर्मचारी की नौकरी करके अपनी पत्नी को आगे शिक्षा देने का फैसला किया और उन्हें एसडीएम बनाने के लिए अच्छी कोचिंग भी दिलवाई। लेकिन एसडीएम बनने के बाद ज्योति मौर्य ने उन्हें छोड़ने का फैसला कर लिया। आलोक मौर्य का कहना है कि उनकी पत्नी ने उन पर और उनके पूरे परिवार पर झूठे दहेज के आरोपी लगाए हैं। 

आलोक जी का कहना है कि अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य की जब ऑफिसर मनीष दुबे के साथ मुलाकात हुई तो उन्होंने अपने पति को छोड़कर उनके साथ रहने का फैसला किया। मनु मनीष दुबे होमगार्ड कमांडेंट है। 

आलोक जी का कहना है कि जब उन्हें ज्योति पर शक होने लगा तो उन्होंने उनका मोबाइल चेक किया और उन्हें अपनी पत्नी और मनीष दुबे के के मैसेज मिले जिनसे उनका शक यकीन में बदल गया यह घटना साल 2020 की है। जब जब आलोक जी ने इस बात पर आवाज उठाई तो उनकी ज्योति के साथ बहस हो गई और ज्योति ने उन्हें जान से मारने और जेल भेजने की धमकी दी। 

आलोक मौर्य ने एक निजी चैनल को एक डायरी दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य है हर महीने अवैध तरीके से ₹600000 कम आती है और उनका कहना है कि इस डायरी में हर महीने की वसूली का हिसाब है अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा आलोक मौर्य ने होमगार्ड मुख्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है और शिकायत के बाद जांच की जिम्मेवारी प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को सौंपी गई है। 

ज्योति मौर्य का बयान

पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य ने उनके पति द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए बताया है की उनके पति एक सफाई कर्मचारी हैं और अब पति से तलाक लेना चाहती हूं। उनका कहना है कि आलोक मौर्य ने उनका व्हाट्सएप हैक करके चैट वायरल कर दिया और वह उससे ₹5000000 और घर की मांग कर रहे हैं जिसकी वजह से मैंने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

निष्कर्ष

आज हमने ज्योति मौर्य के जीवन और उनकी कंट्रोवर्सी पर बात की। आप अपना विचार कमेंट सेक्शन में दे सकते है। मैं आशा करता हु आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसन्द आयी होगी। 

अधिक पढ़ें:

8 thoughts on “ज्योति मौर्य का जीवन परिचय | SDM Jyoti Maurya Biography in Hindi | ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की कहानी”

  1. ज्योति एक धोखेबाज महिला है जो अपने पति की ना हुई वह समाज के लिए क्या करेगी

    Reply
  2. ज्योति एक धोखेबाज महिला है जो अपने पति का नहीं हुई वह समाज का भला कैसे कर सकती हैं इसकी उनके दोनों बेटियों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा साथ ही साथ समाज पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा

    Reply
  3. Aisi aurat samaj ka ley poison hai.
    Baki ki aurat jo sahi hai vo bhe aisi hi niklagi ya samajker Pati unko nahi padayaga

    Reply
  4. कुत्तो को घी हजम नहीं होता ऐसे लोग समाज में गंदगी फ़ैलते हैं ऐसे लोग अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करते हैं

    Reply
  5. JYOTI MAURYA NE JO KIYA VO BAHUT GALAT KIYA KYOKI ISKA BAHUT HI BURA PRABHAV UNKE ANE WALE JIVAN KAAL ME PADEGA .
    KYOKI JO INSAN UNKO RASTA DIKHAYA VO USKA NHI HUI TO VO SAMAJ AUR JANTA KI KYA SEVA KARENGI,VO TO IS POST KA NAJAYAJ FAYADA UTHAYENGI.
    UP GOVT KE LIYE BEHTAR YAHI HOGA KI UNKO BARKHAST KIYA JAYE AISE LOG KISI KA BHALA NAHI KR SAKTE,ASE HI LOG SAMAJ KO GANDA KRTE HAI

    Reply

Leave a Comment