आईएएस केके {केशव कुमार} पाठक का जीवन परिचय | KK Pathak IAS Biography in Hindi

जैसा कि हम सब जानते हैं आईएएस अधिकारी का पद बहुत ज्यादा सम्मानजनक माना जाता है जिसकी वजह से भारत के लाखों युवा आईएएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। अभी हाल ही में बिहार में तैनात एक आईएएस अफसर सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि उनका गाली देने का एक विडियो काफी वायरल हो रहा है। हम बात कर रहे हैं आईएएस अफसर केशव कुमार पाठक के बारे में जो एक बहुत ही सख्त अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। 

पूरा नामकेशव कुमार पाठक
जन्म तिथि15 जनवरी 1968
जन्म स्थानउत्तर प्रदेश, भारत
शिक्षाबेचलर ऑफ़ इकोनॉमिक्स एमफिल
ऊंचाईलगभग 5 फुट 6 इंच
पत्नी का नामज्ञात नहीं
महत्वपूर्ण भूमिकाएँबिहार में शराबबंदी, ठेकेदार पर रिवाल्वर तानना, ब्रांच मैनेजर पर एफ आई आर दर्ज करना, लालू प्रसाद यादव के साथ परेशानी, पटना हाई कोर्ट के जुर्माने
वीडियो वायरल होने का कारणगालियां देना

केके पाठक का जन्म और शिक्षा 

आईएएस अधिकारी के के पाठक का पूरा नाम केशव कुमार पाठक है। इनका जन्म 15 जनवरी सन 1968 को उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था। इन्होंने अपने आरंभिक शिक्षा भी उत्तर प्रदेश से ही प्राप्त की। बचपन से ही पाठक जी की पढ़ाई में बहुत अधिक रूचि थी। वह हमेशा अपनी कक्षा में टॉप किया करते थे।

इन्होंने बेचलर ऑफ इकोनॉमिक्स एमफिल की डिग्री हासिल की है। इन्हें क्रिकेट खेलना भी बहुत अधिक पसंद है।  बचपन से ही पढ़ाई में रुचि होने के कारण उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने साल 1990 में यूपीएससी में सफलता हासिल की और आईएएस अधिकारी बन गए। इनकी ऊंचाई लगभग 5 फुट 6 इंच है।

पाठक जी शादी हो चुकी है लेकिन अभी उनकी पत्नी का नाम ज्ञात नहीं है।  केशव कुमार पाठक जी बहुत ही कड़क मिजाज के आईएएस अधिकारी हैं जिनसे बड़े बड़े माफिया भी डरते हैं। यह अनेक बड़े-बड़े मामलों को काफी आसान तरीके से समझाने के लिए जाने जाते हैं और इन्हें जुनूनी ऑफिसर भी कहा जाता है। 

केके पाठक के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

  • पाठक जी ने बिहार में साल 2015 में शराबबंदी को लागू करने में अहम भूमिका निभाई है। इन्हें बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा शराबबंदी की कमान सौंपी गई थी। 
  • एक बार अपने ठेकेदार पर रिवाल्वर तानने के कारण भी सुर्खियों में आए थे। 
  • एक बार पहन के सभी ब्रांच मैनेजर पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश भी दिया था। 
  • इनका असली नाम तो कह तो कुमार पाठक है लेकिन जिन्हें ब्यूरोक्रेसी के गलियारों में केके पाठक के नाम से जाना जाता है। 
  • जब इन्हें साल 2015 में शराबबंदी के लिए बिहार में तैनात किया गया था तब इन्होंने लालू प्रसाद यादव के करीबी को बहुत अधिक परेशान किया था जिसकी वजह से पाठक जी का ट्रांसफर कर दिया गया था। 
  • साल 2018 में पटना हाई कोर्ट ने इन पर ₹170000 का जुर्माना लगाया था क्योंकि उन्होंने नियमों के प्रतिकूल तानाशाही का रवैया अपनाया था। 
  •  अभी साल 2023 में इनकी एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें यह गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से यह सुर्खियों में बने हुए हैं।

निष्कर्ष

हमारे देश में आईएएस अधिकारी को बहुत बड़ा पद माना जाता है और उसका बहुत अधिक सम्मान भी किया जाता है इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति आईएएस अधिकारी बनता है तो उसे अपनी सीमाओं में रहकर भी कार्य करना चाहिए। आपको क्या लगता है क्या के के पाठक जी का अपने से नीचे के अधिकारियों के साथ यह रवैया कितना गलत है और क्या सजा मिल सकती है। अगर आपको यह के पाठक जी के बारे में दी गई क्या जानकारी पसंद आई हो तो आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं। 

10 thoughts on “आईएएस केके {केशव कुमार} पाठक का जीवन परिचय | KK Pathak IAS Biography in Hindi”

  1. भारत में के के पाठक जैसे पदाधिकारियों की नितांत जरूरत है,अन्यथा यह देश काफी कमजोर हो जायेगा।अभी हर क्षेत्र में अकर्मण्यता, अनुशासनहीनता,कदाचार,नैतिक अधमता ,भष्टाचार तथा स्वेच्छाचारिता का
    बोलबाला है,जिसके नियंत्रण के लिए श्री केशव कुमार पाठक जैसे पदाधिकारीगण की आवश्यकता है।
    इनके कुशल प्रशासन के प्रतिफल
    है कि शिक्षक अब समय से विद्यालय आगमन- प्रस्थान करने लगे। विद्यालय में छात्र/ छात्रा की
    उपस्थित यकायक बढ गयी।
    शिक्षक पूर्ण मनोयोग से अपने
    कर्तव्यों का निर्वहन करने लगे,जो
    चमत्कार यैसा प्रतीत होता है।

    Reply
    • Honest aur Adhpaglait mein antar hota hai. Kya honest vyakti modest nahin ho sakta, jab aap ke paas kaanuni karyavahi karne ki taagat hai to gaali dene ki kya avashyakta hai?

      Reply
    • के के पाठक जैसे कड़क का अधिकारियों की अभी आवश्यकता है जो अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहते हैं और किसी दबाव में नहीं आते हैं। सरकार को ऐसे पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करना चाहिए।यह सही है कि कुछ मानवीय गलतियां भी होती है, लेकिन इसके लिए हतोत्साहित नहीं करना चाहिए

      Reply
  2. नियम से उठकर भी कार्य करते हैं यह ठीक नहीं ऐसा इनको नहीं करना चाहिए अपने आपको ज्यादा प्रचारित करते हैं

    Reply
  3. I am Jai Shankar Jha worked as a Principal in few CBSE School for 14 years out of 29 years of academic journey.
    I feel very excited to step initiated in Education system of Bihar by Honourable K.K.Pathak Sir.
    Even I have written an article on demolished Education system in Bihar as well initiative done in the month of July by honb’l Pathak Sir in much more appreciative.
    How Can I presents my vision/opinion with Pathak sir ?
    Another how can I get appointment with Sir too ?
    My Email ID
    [email protected].

    Reply
  4. I Phil Proud Shri K K Pathak work Culture for quick decision and quick action taken immediately some officers asking there Minister So it is very Bad culture.

    Reply
  5. Good morning sir aap kk pathak sir jis se meri baat ho rhi hai h puchhna hai hume .hmm Ba part1 ki student h mera ek 3 year ka bachha hai hm usko college leke jate h ek din uska Chhota sa Accident ho gya uske baad se hm college me regular nhi ho pa rahe hai aor jo aap kiye h 75/Attendance kaise ho payega aap batyie agar hm nhi padh paye to hmm apne ka future kaise bana payege reply me

    Reply
  6. इसे कहते हैं विनाशकाले विपरित बुद्धि। शिक्षा को ध्वस्त करने के साजिश और जांच के नाम पर अवैध वसूली करवाने में लगे हैं केके पाठक । एमडीएम मे फर्जी उपस्तिथि दिखाकर प्रतिदिन करोड़ों का घोटाला करवा रहे हैं केके पाठक। इनकी
    पार्टियों से अंदरूनी साठगांठ की जांच तेजस्वी यादव सहित कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टियों को करवानी चाहिए। कहीं यह राजद, कम्युनिस्ट पार्टियों, कांग्रेस के राजनीतिक हत्या करने की साजिश तो नहीं रची गई है ? कहीं ये महागठबंधन या खासकर कांग्रेस, कम्युनिस्ट, राजद को हिंदू विरोधी बताने की साजिश तो नहीं है ?

    Reply
    • हमारे समझ में भी यही बात आ रही है कि ये महागठबंधन के वोट बैंक को ध्वस्त करने का काम कर रहे हैं

      Reply

Leave a Comment